बहराइच 24 दिसम्बर। तहसील कैसरगंज की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, राजस्व वादों का निस्तारण तहसील प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने तहसील कैसरगंज का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट, अभिलेखागार सहित तहसील के अन्य पटलों का सघन निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, राजस्व वादों का निस्तारण इत्यादि का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान संरक्षित राजस्व अभिलेखों के बस्ते पुराने होने के कारण बस्तों को नये करने के लिए गए निर्देश दिये गये।
डीएम ने तहसील के न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान मिसिल बन्द, पत्रावलियों का रख-रखाव, पंजीकाओं, वाद पत्रालियों इत्यादि का भी जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि दायरा के सापेक्ष वादों का निस्तारण मानक के अनुसार सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही अभियान चलाकर पुराने लम्बित वादों का निस्तारण भी सुनिश्चित कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वादों का नियमानुसार समय से निस्तारण तथा अंकन, फीडिंग व खतौनी में आनलाइन अपलोडिंग प्रकिया को भी समय से पूर्ण कराया जाय। डीएम ने तहसील प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निराकरण मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तहसील आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए तत्परता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाय साथ ही वरासत, कृषक दुघर्टना कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, आय. जाति, निवास प्रमाण पत्रों से सम्बन्धित प्रकरणों का भी समय से निस्तारण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, तहसीलदार अमरचन्द्र वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






