बहराइच 28 दिसम्बर। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित स्वास्थ्य समिति की बैठक में गोल्डेन कार्ड प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 51 हज़ार अन्त्योदय कार्डधारकों के सापेक्ष अब तक 38 हज़ार कार्ड धारकों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि मासान्त दिसम्बर तक समस्त कार्डधारकों के गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले का औसत 75 प्रतिशत के मुकाबले राज्य का सौसत 82 प्रतिशत है। डीएम ने टीकाकरण में जिले का औसत राज्य औसत से कम होने पर नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि आगामी 03 माहों में संचालित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में प्रयास कर औसत के बैक लाग को पूरा किया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया टीकाकरण सेन्टर पर मानक के अनुसार लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। विशेष अभियान के दौरान 02 से 05 वर्ष तक के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं तथा एम.सी.पी. कार्ड पर पूर्ण विवरण भी दर्ज किया जाय।
परिवार कल्याण कार्यम की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तजवापुर में अच्छा कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक अग्निहोत्री को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रसव केन्द्रों पर परिवार नियोजन से सम्बन्धित स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण घर व पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराकर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाए जाने का प्रयास किया जाय। बैठक के दौरान अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






