बहराइच 29 दिसम्बर। भू-अभिलेखों के आधुनिकीकरण एवं कम्प्यूटरीकरण के क्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा एग्रीस्टैक, किसान सम्मान निधि एवं फार्मर आई.डी., किसान क्रेडिट कार्ड, स्वामित्व योजना तथा अन्य कृषि आदान एवं उपादान हेतु अद्यतन खतौनी की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा 13 कॉलम की खतौनी को 19 कॉलम की रियल टाइम खतौनी में परिवर्तित किये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार यह कार्य 18 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होगा और इसे 30 अप्रैल 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाएगा। शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि उत्कृष्ट रूप से कार्य सम्पन्न कराने वाले प्रथम 05 जनपदों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
रियल टाइम खतौनी कार्य को शासन की मंशानुरूप सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसीलों को निर्देश दिया कि प्रत्येक तहसीलें प्रति सप्ताह चयनित कम से कम 20-25 गांवों को भूलेख पोर्टल पर लॉक करते हुए नई खतौनी पर परिवर्तन करने की कार्यवाही पूर्ण करेंगी। डीएम ने निर्देश दिया कि कार्य समाप्ति तक सभी ग्रामों के लिये यह प्रक्रिया सतत् रूप से अपनाते हुए यह कार्य 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जाय।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने रियल टाइम खतौनी के लिए नामित नोडल अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण कराएं जाने हेतु डे-बाई-डे समीक्षा कर यथा स्थिति से उन्हे भी अवगत कराते रहें। डीएम डॉ. चन्द्र ने जिले के अधिकारियों का आहवान किया प्रदेश के प्रथम 05 जिलों में स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ कार्य पूर्ण कराया जाय। डीएम ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से भी प्रगति की समीक्षा करते रहें तथा शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पयागपुर के दिनेश कुमार, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा व न्यायिक अनुराग यादव, नानपारा के पीयूष श्रीवास्तव, कैसरगंज के अमरचन्द्र वर्मा, पयागपुर केे मुकेश शर्मा, महसी के विपुल सिंह, नायब तहसीलदारगण, रजिस्ट्रार कानूनगो, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






