बहराइच 31 दिसम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र का पशु प्रेम विशेषकर गोवंश प्रेम कोई ढकी छुपी बात नहीं है। प्रशासनिक व्यवस्तताओं के बावजूद प्रतिदिन गोवंशों की सेवा जिलाधिकारी की दिनचर्या में शामिल है। सूर्याेदय से पूर्व बिस्तर छोड़ कर मार्निग वाक, योगाभ्यास के बाद जिलाधिकारी अपने सरकारी आवास स्थित गोशाला में पहुॅचकर गोवंशों को चारा खिलाकर उनकी सेवा करना नहीं भूलते हैं। डीएम डॉ. चन्द्र गोवंशों से किस कदर प्यार करते इसका अंदाज़ा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके सरकारी आवास की गोशाला में 06 गाये हैं जिसमें साहीवाल व देसी नस्ल की गायों के साथ-साथ दो नन्दी भी हैं।
वर्ष 2022 के अन्तिम दिन की भोर में जिलाधिकारी की गोशाला में 01 नन्हे मेहमान की आमद हुई। गौशाला की गाय द्वारा एक स्वस्थ बछड़े को जन्म दिया गया। गोशाला में पैदा होने वाले बछड़े का डीएम ने ‘‘बॉदल सिंह’’ नाम रखते हुए लोगों में 10 किलो लड्डू का वितरण कर लोगों का मुॅह मीठा कराया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, ज़िला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






