बहराइच 31 दिसम्बर। साधारण मिट्टी खनन में हो रही अनियमितताओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद स्तर के कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी को साधारण मिट्टी खनन के सम्बंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
डीएम ने निर्देश दिया कि मिट्टी खनन के स्वीकृत क्षेत्रों के गाटों का चिन्हांकन एवं सीमाकन सही ढंग से किया जाय तथा चौहद्दी की डीमारकेशन कराते हुए साइन बोर्ड भी लगाये जाय। कार्यदायी संस्थाओं, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, विकास प्राधिकरण, नगर निकाय इत्यादि द्वारा जारी कार्यादेश के अनुसार विभागीय मांग का आकलन करते हुए अनुज्ञा से मिलान किया जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि विभागीय मांग के अनुसार ही अनुज्ञा जारी हो। इसके अतिरिक्त अनुज्ञा में दर्ज मात्रा के अनुसार ही खनन की कार्यवाही की जाय तथा खनन वैध परिवहन प्रपत्र पर ही किया जाय। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा साधारण मिट्टी के आपूर्ति हेतु निर्गत वर्क आर्डर में मात्रा का उल्लेख किया जाना भी आवश्यक है। साथ ही साधारण मिट्टी की आपूर्ति निर्गत परिवहन प्रपत्र में उल्लिखित स्थल पर ही की जाय। वर्तमान में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा संचालित साइट यूपीमाइनमित्र डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन साधारण मिट्टी के खनन हेतु अनुज्ञा के लिए आवेदन एवं स्वीकृत की व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम रमेश कुमार, अधि.अभि.लो.नि.वि. प्रधान मंत्री सड़क योजना अजीत पाल सिंह, अधि. अभि. सरयू नहर खण्ड प्रथम अनिल कुमार गुप्ता, तृतीय राकेश कुमार, चतुर्थ रमेश चन्द्र व पंचम ए.के. गौतम, अधि.अभि.लो.नि.वि. अमर सिंह, आर.ई.एस. नौमीलाल, खनन निरीक्षक मिथलेश कुमार पाण्डेय, भूमि संरक्षण अधिकारी आंकाक्षा यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






