बहराइच 31 दिसम्बर। शासन व मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर नव वर्ष पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को देर शाम जिला अधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिला अधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानंजय सिंह, सी० ओ० सिटी राजीव कुमार सिसोदिया व अन्य अधिकारियों के साथ नगर के प्रमुख स्थानों का पैदल भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने घंटाघर, पीपल तिराहा, रोडवेज, पानी टंकी से होते हुए मेडिकल कॉलेज के महर्षि बालार्क चिकित्सालय आदि का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान रोडवेज व जिला चिकित्सालय में स्थापित रेन बसेरों कि व्यवस्थाओ तथा अलाव का जायज़ा लिया तथा गरीब व ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण भी किया। डीएम व एसपी ने चिकित्सालय के वार्डों का भी निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






