रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात कड़ाके ठंड में चोरों ने खेत में लगे 5 पेड़ काट कर उठा ले जाने में सफल रहे। सुबह जब पेड़ काटे जाने की सूचना मिली तो खेत वाला हतप्रभ रह गया। इस संबंध में रंजीतबोझा गांव निवासी जगन्नाथ गौतम पुत्र भुसैली उर्फ दयाराम गौतम ने रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र देकर गांव के तीन लोगों को नामजद किया है। प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि मेरे गांव के ही तीन लोगों ने रात में मिलकर 4 पेड़ यूकलफ्टिस व 1 पेड़ शीशम के काट कर उठा ले गये। इससे पहले भी मेरे खेत से 4 पेड़ यूकलफ्टिस के यही लोगों काट कर चुरा ले गए थे। लगातार हो रही पेड़ों की चोरी से जगन्नाथ गौतम परेशान हो चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






