बहराइच मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई आज से शुरू, लेकिन हॉस्टल की कोई व्यवस्था नहींl
लगभग 60 छात्र-छात्राओं का हुआ है प्रवेशl
एडमिशन से पहले छात्र छात्राओं को हॉस्टल देने का था वादाl
इसी वादे के तहत छात्र छात्राओं ने मैं हॉस्टल की लगभग ₹41000 शुल्क जमा किया हैl
एडमिशन के बाद कालेज प्रशासन अब 20% छात्राओं को हॉस्टल देने की कर रहा है बातl
हॉस्टल की समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं में बड़ी नाराजगीl
कॉलेज के पीड़ित छात्र आज अपनी समस्या को लेकर प्रिंसिपल से वार्ता करना चाह रहे थे लेकिन वह कुछ सुने बिना चले गएl
कल पीड़ित छात्र कर सकते हैं, प्रिंसिपल का घेरावl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






