बहराइच 05 जनवरी। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच में खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया। मेला में उपस्थित उद्यमियों/लाभार्थियों को योजना की जानकारी देते हुए सूक्ष्म खाद्य उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि उद्यमी आत्म निर्भर होने के साथ ही अपने आय में वृद्धि भी कर सकते हैं। उपस्थित उद्यमियों/कृषकों को सरकार द्वारा योजनान्तर्गत दिये जाने वाले अनुदान के बारे मंे भी जानकारी दी गयी। जिला उद्यान अधिकारी, पारसनाथ ने बताया कि लघु उद्योग स्थापित करने पर योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत की अनुदान धनराशि एवं ए.आई.एफ. के अन्तर्गत 6 प्रतिशत, ब्याज पर अनुदान अधिकतम रू. 10 लाख, सरकार द्वारा दी जा रही है।
योजनान्तर्गत गन्ना आधारित उत्पाद गुड़, कैंडी, जैविक गजक, बेकरी उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, दाल मिल, चावल मिल, मक्का उत्पाद के प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योग, दुग्ध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग, फल आधारित उत्पाद उद्योग, हर्बल उत्पाद उद्योग, मशरूम और मशरूद उत्पाद आधारित उद्योग, आयल सीड, केला, महुआ, वेतवा, नमकीन, अचार, सिरका, मुरब्बा इत्यादि से सम्बन्धित उद्योग हेतु योजनान्तर्गत अनुदान दिया जाता है। साथ ही योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। इच्छुक उद्यमी, कृषक डी0आर0पी0, विकास कुमार शर्मा के मो0न0-7705975514 अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच से सम्पर्क कर सकते हैं।
मेले में जनपद के छोटे उद्योग से सम्बन्धित काफी संख्या में उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। मेले में जिला उद्योग केन्द्र, अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा उद्यम सम्बन्धी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। मेले उद्यमियों के बैंक ऋण प्रक्रिया से सम्बन्धित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। मेले के दौरान लाभान्वित उद्यमियों द्वारा सूक्ष्म खाद्य उद्यम हेतु बैंक से ऋण प्राप्ति सम्बन्धी सकारात्मक अनुभवों को साझा भी किया गया जिससे प्रभावित होकर कृषक मेला में आये हुए 5 उद्यमियों ने योजनान्तर्गत लाभान्वित होने के लिए अपने समस्त प्रपत्र डी0आर0पी0 को उपलब्ध कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






