काफी समय से नेपाल के लिए स्मैक की कैरिंग कर रहे थे यह तस्कर
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक के तस्कर लगातार पकड़े जा रहे हैं फिर भी स्मैक व नशीले पदार्थों का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 435 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 17 लाख रुपये आंकी गई है। यह स्मैक यह तस्कर रुपईडीहा से नेपालगंज लेकर जा रहे थे। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार व्यक्ति रुपईडीहा कस्बे से स्मैक लेकर नेपाल की ओर जाने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना के पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर देखा कि चार संदिग्ध व्यक्ति नेपाल सीमा की ओर जा रहे हैं जिन्हें रोक कर जब इन लोगों की तलाशी ली गई तो इन तस्करों के पास से कुल 4 सौ 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों की पहचान ताज बाबू उर्फ समीर पुत्र मोहम्मद शमी, बबलू उर्फ मोहम्मद आमीन पुत्र मोहम्मद शमी,संजय केवट पुत्र राजू केवट, दिनेश केवट पुत्र राजू केवट निवासीगण रुपईडीहा कस्बे के घसियारन टोला थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। पकड़े गयी स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ 17 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने इन तस्करों के विरुद्ध मु0अ0स0 8/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उ0 नि0 रुदल बहादुर सिंह, हे0का0 राजेन्द्र कुमार मोदनवाल,का0 धीनज कुमार,अशोक कुमार तिवारी,धर्म नाथ साहानी व रामवीर चौहान शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






