बहराइच 10 जनवरी। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद बहराइच के 546099 कृषकों में से 363083 कृषकों द्वारा अभी तक अपना ई-केवाईसी करा लिया गया है। जबकि जनपद के 183016 कृषकों द्वारा अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया गया है जिससे ऐसे किसानों की 13वीं किश्त भारत सरकार द्वारा रोक दी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहें सभी लाभार्थी किसानों का आधार वैलीडेशन कराने के उद्देश्य से पीएमकिसान डाट जीओवी डाट इन पर पर एक नया लिंक ई-केवाईसी के नाम से खोला गया है। खोले गये पोर्टल पर लाभ प्राप्त कर रहे सभी अवशेष किसानों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिये गये है। साथ ही नये किसानों का भी पोर्टल पर ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उप निदेशक कृषि श्री शाही ने ऐसे किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक अपना ई-केवासी नहीं कराया है वे अपना ई-केवाईसी मोबाइल ओटीपी, बायोमैट्रिक ई- केवाईसी करा लें। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों का आधार उनके मो0 से लिंक है तो वे स्वयं अपने मोबाइल फोन से अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं। साथ ही अपने बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते को आधार एवं एनपीसीवाई से लिंक भी करा ले। जिससे किसानों को आगामी किश्त प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो। श्री शाही ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी ई-केवाईसी पूर्ण नहीं की जाती है तो उनकी आगामी किश्त भारत सरकार द्वारा बाधित कर दी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






