बहराइच 11 जनवरी। सर्द मौसम में जिलाधिकारी के जनता दर्शन में आने वाले निर्धन, असहाय व निराश्रित 05 फरियादियों को डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ कम्बल वितरण किया। विकास खण्ड रिसिया अन्तर्गत ग्राम समोखन के नियाज मोहम्मद, वि.ख. कैसरगंज के ग्राम रेवली के राम केवल व अमरिका, बहराइच नगर धनकुट्टीपुरा निवासनी बुजुर्ग महिला रामकेतकी, विकास खण्ड बलहा के ग्राम कोयलहवा निवासनी कुसुम को पहले कम्बल प्रदान किया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






