रिपोर्ट : फिरोज खान पठान
मड़ियाहूँ इस भीषण शीत लहरी में मड़ियाहूँ के व्यापारियों द्वारा ज़रूरत मंदों को कम्बल वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है। जनपद के हर व्यापारी भाईयों को इस दिशा में आगे आकर समाज के लिए सहभागिता करना चाहिए । उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु ने शाही कटरे में मड़ियाहूँ व्यापारियों द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ ओम नारायण सिंह ने कहा कि अपने तथा अपने लोगों के लिए तो सभी जीते हैं। समाज के लोगों के लिए जो सोचता है उसकी सोच और जीवन दोनों सार्थक है।
व्यापारियों द्वारा जरुरत मंदो को 250 कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राधाकृष्ण शर्मा एडवोकेट ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता में श्री कृष्ण ने दान को सर्वोपरि बताया है। । इस मौके पर व्यापार मण्डल जौनपुर के महामन्त्री मो० आरिफ,मड़ियाहूँ व्यापार मण्डल तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह उर्फ राजू, नगर अध्यक्ष राशिद हाशमी, व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ, प्रदीप जायसवाल, प्रबन्धक स्वर्ण सिंह उर्फ टीटू, सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, राजेश पाण्डेय, नसीम अहमद, सेराज अन्सारी कार्यक्रम का संचालन इफ्तखार अहमद अंसारी ने किया । धन्यवाद ज्ञापित राशिद हाशमी ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






