बहराइच 14 जनवरी। थाना समाधान दिवसों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से थाना जरवल के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने आई.पी.एल. चीनी मिल जरल रोड का भी निरीक्षण किया। चीनी मिल के निरीक्षण के दौरान डीएम डाॅ. चन्द्र ने चीनी मिल के महाप्रबन्धक टी.एस. राणा को निर्देश दिया कि पक्ड़िया बाबा स्थल का सौन्दर्यीकरण कराया जाय। डीएम ने कहा कि इस स्थल का सौन्दर्यीकरण होने से यहाॅ पर स्थित विशाल पकड़िया के वृक्ष का भी संरक्षण हो सकेगा तथा मिल आने वाले कृषकों तथा मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक सुकून की जगह भी उपलब्ध हो सकेगी। डीएम ने कहा कि वह भविष्य पुनः मिल का भ्रमण कर सौन्दर्यीकरण कार्य का जायज़ा लेगंे।
चीनी मिल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मिल परिसर में ही निर्माणाधीन उदभव शिक्षा निकेतन स्कूल भवन का भी जायज़ा लिया। महाप्रबन्धक श्री राणा ने बताया कि स्कूल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। यहाॅ पर बच्चों को हाईस्कूल स्तर की शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एच.ओ.डी. प्रोडक्शन अरविन्द जायसवाल, आई.टी. प्रबन्धक दीपक सिंह, केन मैनेजर सी.पी. सिंह, विधि अधिकारी अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






