रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। बांके जिले के नेपालगंज स्थित महेंद्र पार्क के सामने पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी हज़रत फ़ातिमा ज़हरा के नाम से इस्लामिक सेंटर ऑफ वर्ल्ड फेडरेशन नेपाल की ओर से सबील का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम भाई बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संस्थापक मौलाना डॉ. मुहम्मद ज़ैनुल आबेदीन ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परोपकार, भाईचारा स्थापित करना, एक दूसरे के करीब आने, और आपसी मनमुटाव को दूर करना है।क्योंकि हज़रत फ़ातिमा ज़हरा ने हमें यही सिखाया है।इस अवसर पर अब्दुल हमीद सिद्दीकी पूर्व सांसद ने कार्यक्रम में हजरत फातिमा के शान में नात पढ़ी।कार्यक्रम में शादाब नेपाली प्रसिद्ध कवि, हाजी अब्दुल कादिर अंसारी, शाहिदा शाह वाहिदी, सैयद जाफर इमाम रिजवी, सैय्यद रजा इमाम रजवी, शादाब हुसैन पत्रकार, शाद हुसैन मोहम्मद अरशद रजा, मोहम्मद अय्यूब वकील, निजामुद्दीन सिद्दीकी मुन्ना नेता शाहिद रजा रिजवी और मेराज अहमद हलवाई आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






