बहराइच 16 जनवरी। जिले में संचालित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल घनश्याम सिंह ने असथायी गोआश्रय स्थल कसेहरी बुज़ुर्ग व परसेण्डी का निरीक्षण कर संरक्षित गोवंशों को गुड़, चना, केला तथा हरा चारा (नैपियर घास) खिलाकर गोसेवा की तथा परिसर में नैपियर घास के रोपण में श्रमदान किया। अपर आयुक्त श्री सिंह ने हरे चारे की उपलब्धता हेतु नैपियर घास हेतु डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा किये गये नवाचार तथा गौशाला के बेहतर प्रबन्धन हेतु बीडीओ कैसरगंज अजीत कुमार सिंह व अन्य द्वारा किये गये प्रयासों की की सराहना की।
अपर आयुक्त श्री सिंह ने परसेण्डी गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान रियाज अहमद से पशुओं के हरे चारे तथा भूसे के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आश्रय स्थलों पर त्रिपाल की व्यवस्था तथा पशुओं को हष्ट-पुष्ट पाए जाने पर ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार कैसरगंज अमर चंद वर्मा, डिप्टी सीवीओ डॉ. एम.के. सचान, कसेहरी बुज़ुर्ग के ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव गुलाब चन्द्र व हनुमन्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






