बहराइच 17 जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में 18 से 24 जनवरी 2023 तक बालिका सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड/सामान्य, महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं बालक/बालिकाओं के सरंक्षण, सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं बाल विवाह की रोकथाम एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना का प्रचार-प्रसार एवं जानकारी प्रदान की जायेगी। सप्ताह का शुभारम्भ 18 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से पायनियर इण्टर कालेज त्रिमुहानी रोड बहराइच में किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






