बहराइच 17 जनवरी। जल जीवन मिशन अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान फेज-2 के अन्तर्गत पीएनसी कम्पनी तथा फेज़-5 के अन्तर्गत जे.ए. इन्फ्रा वीपीएल कम्पनी के 14-14 डीपीआर प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत प्रचार-प्रसार के लिए नामित एजेन्सी को निर्देश दिया कि कनेक्शन के प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों की खण्ड विकास अधिकारियों को भी जानकारी दी जाय।
डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि ग्राम चौपाल के दौरान शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ जल जीवन मिशन के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक कर अधिक से अधिक कनेक्शन के लिए प्रेरित किया जाय। ग्रामवासियों को शुद्ध जल के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया जाय कि शुद्ध पेयजल के सेवन करने से नाना प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही ग्राम वासियों को कनेक्शन चार्जेज के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाय।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि जिस फर्म के कार्य की प्रगति संतोषजनक न हो परियोजनावार कार्य के प्रगति का विवरण सहित शासन को अवगत कराया जाय। साथ ही ऐसे फर्मो से नियमानुसार पेनाल्टी की भी कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेस, महसी राकेश कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, तहसीलदार सदर राजकुमार बैठा, कैसरगंज अमरचन्द्र वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम राकेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






