बहराइच 25 जनवरी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय सीनियर पुरूष वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरस्वती विद्या मन्दिर इ0का0 माधवपुरी व अजीजपुर फखरपुर बहराइच के मध्य खेला गया जिसमें अजीजपुर, फखरपुर बहराइच टीम विजेता व सरस्वती विद्या मन्दिर इ0का0 माधवपुरी उप विजेता रही। खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। अन्त में आये हुये सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों एवं टीम मैनेजर को क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों व कार्यालय स्टाफ तथा खिलाड़ियों को मतदाता जागरूक करने के लिये क्रीड़ाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






