बहराइच। केरल प्रदेश के राज्यपाल मा0 श्री आरिफ मो0 खान अपने एक दिवसीय कार्यक्रम पर 05 फरवरी रविवार को बहराइच आ रहें है।
श्री खान उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सहकारिता भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुट बिहारी वर्मा द्ववारा लिखित *आजादी के बाद बहराइच की राजनैतिक यात्रा* पुस्तक का विमोचन करेगें।
पूर्वमंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा एवं अभिषेक वर्मा सौरभ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक में बहराइच में आजादी के बाद से अब तक के राजनीतिक स्थिति का चित्रण किया गया है। पुस्तक में बहराइच के उन सभी अनछुए राजनीतिक पहलुओं को वर्णित किया गया है जिससे लोग अंजान हैं। मंत्री पुत्र ने बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि केरल प्रदेश के राज्यपाल मुख्य अतिथि श्री आरिफ मोहम्मद खान रहेंगे। 05 फरवरी रविवार को सांय 05 बजे जिलाधिकारी बहराइच के आवास के निकट स्थित मधुबन पैलेस -माधव रेती में आयोजित कार्यक्रम में श्री वर्मा द्ववारा लिखित *आज़ादी के बाद बहराइच की राजनैतिक यात्रा* पुस्तक का विमोचन करेंगें।उन्होंने ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों से निवेदन किया कि कार्यक्रम में सम्मलित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






