डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की कमेन्ट्री ने खिलाड़ियों में भरा जोश
बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन के सहयोग से बार एसोसियेशन बनाम प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व बार अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र द्व़ारा संयुक्त रूप से मैत्री मैच का उद्घाटन किया गया। प्रशासन इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। शमशाद द्वारा 17 गेदां पर 01 चैका व 04 छक्कों की मदद से बनाए गए सर्वाधिक 38, एसपी प्रशान्त वर्मा ने 06, राहुल पाण्डेय ने 05, ज्ञानंजय सिंह ने 07 रन के सहयोग से 14 ओवर मे 98 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला बार एसोसिऐशन की टीम निर्धारित 15 आवेर में 75 रन बना सकी। इस प्रकार आफिसर्स उलेवन ने 22 रन से मैच जीत लिया। बार की ओर से रिज़वान ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया। अच्छे प्रदर्शन के लिए शमशाद को मैन आफ द् मैच तथा बेस्ट बालर का अवार्ड विश्वास को मिला। मैच के अन्त में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय शेषमणि, एडिशनल जज राम प्रकाश पाण्डेय व इन्द्र प्रकाश, डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, एसपी प्रशान्त वर्मा व बार अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष राम छबीले शुक्ल व सूबेदार मिश्रा, महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा व अधिवक्ता, अधिकारी, प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रातः 09ः00 बजे स्टेडियम में आयोजित बालक एवं बालिका वर्ग की क्रासकंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में विजय कुमार कनौजिया, देवानन्द, सूरज दूबे, मोनू चौहान, सचिन कुमार व अशोक कुमार तथा बालिका वर्ग में आलिया, खुशी, नूर सबा, प्रेमलता, प्रभावती व आयूषी द्वारा क्रमशः प्रथम से षष्टम स्थान प्राप्त किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 व 25 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर वर्ग के बालकों की कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उप विजेता को विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






