बहराइच 30 जनवरी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के मा. सदस्य परमिन्दर सिंह जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धान्त पर बिना भेद भाव के दिया जा रहा है। सदस्य श्री सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा भारत सरकार द्वारा भी संचालित प्री-मेट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मेरिट-कम-मीन्स, छात्रवृत्ति योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना इत्यादि संचालित किये जा रहे है।
अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम सहित अन्य योजनाएं भी संचालित की जा रही है। इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का भी बिना किसी भेद-भाव के लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बहराइच नगर के गुरूनानक चौक का सौन्द्रीयकरण तथा मटेरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत कराये जाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर मंदीप वालिया, परमिन्दर सिंह शम्मी, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा, मीडिया प्रतिनिधि, संभ्रान्त व गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






