रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह स्मैक बाराबंकी जिले व अन्य स्थानों से इस क्षेत्र में आना बंद नही है। भारतीय क्षेत्र में थोक स्मैक के कारोबारी सुनियोजित ठंग से स्मैक का थोक कारोबार कर रहे हैं। भारतीय सीमा से सटे नेपाली जिला बांके व बर्दिया के भूभाग से जुड़े हैं। भारतीय क्षेत्र से स्मैक तस्कर बड़ी आसानी से नेपाल में स्मैक पहुंच रहे है। जबकि भारत नेपाल सीमा पर दोनों ओर चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं फिर नशीले पदार्थ व स्मैक की कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है।
इस क्रम में बर्दिया जिले के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय मैनापोखर के जवानों ने बढैयाताल गांव सभा के वार्ड नं 2 फुटहा में सौ ग्राम 40 मिलीग्राम सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। मैनापोखर पुलिस पोस्ट ने इंचार्ज निरीक्षक कमल क्षेत्री ने अपने सहकर्मियों के साथ बुधवार की शाम 4 बजे यह बरामदगी की है। इंस्पेक्टर कमल क्षेत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बढैयाताल गांव सभा वार्ड नं 6 निवासी 18 वर्षीय बबीन श्रेष्ठ, 18 वर्षीय आमिर सलमानी, 22 वर्षीय सद्दाम हुसैन, बासगढ़ी नगरपालिका निवासी 35 वर्षीय विशाल बूढ़ा मगर व बहराइच जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत मटेहीकलां निवासी 35 वर्षीय इदरीस खान स्मैक सहित पकड़े गए हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए इस तस्करों ने बताया है कि यह स्मैक भारतीय क्षेत्र से लायी गयी है। पकड़े गए इन तस्करों से पूछताछ के लिए जिला पुलिस मुख्यालय गुलरिया में रखा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






