रिपोर्ट : राकेश कुमार मौर्या
बहराइच।रविवार को जिला मुख्यालय स्थित तिकोनी बाग पुलिस चौकी के निकट के बेखौफ खबर के कार्यालय पर नयी टीम का गठन किया गया।संस्था में जुड़े नयें साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।संस्था के संस्थापक व संपादक सिराज अहमद खान व विनय कुमार रस्तोगी के निर्देश पर बेखौफ खबर के लिए मंडल प्रभारी सुधीर मिश्रा, ब्यूरो चीफ बलरामपुर अवधेश कुमार मिश्रा,ब्यूरो चीफ गोंडा सौरभ कुमार, ब्यूरो चीफ बहराइच राकेश मौर्या व बहराइच के जिला कैमरा मैन आरिफ बनायें गये।संपादक सिराज अहमद खान ने कहा कि सभी साथी मनोयोग,निष्ठा, ईमानदारी पूर्व जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें। समाजिक सरोकार व समाज के हितों को धन्यवाद रखते हुए खबरों का संकलन करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






