बहराइच 22 फरवरी। जनपद में रंगों का त्यौहार होली व शब-ए-बारात त्यौहारों को शान्ति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रशासन के साथ-साथ मौजूद सभी संभ्रान्त नागरिकों ने आशा व्यक्त की कि पूर्व वर्षा की भांति इस वर्ष भी जनपद में होली व शब-ए-बारात त्यौहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जायेगा।
बैठक के दौरान दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी, परशुराम कुशवाहा, परविन्दर सिंह शम्मी, डिम्पल जैन, जफर उल्लाह खां बन्टी, लड्डन खां, मुन्ना सिंह, मौ. इनायतुल्ला कासमी, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, मंदीप सिंह वालिया, डॉ मो. आलम सरहदी, सुदमा प्रसाद मिश्रा, रूमी मियॉ, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विनय शर्मा, मौ. खालिद, तेजे खां, निशा शर्मा, मनोज गुप्ता, लालता प्रसाद गुप्ता, कूलभूषण अरोड़ा सहित अन्य संभ्रान्त नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी को राष्ट्रपति महोदया द्वारा ‘‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2022’’ से सम्मानित किये जाने के लिए बधाई देते हुए आसन्न त्यौहार के अवसर पर साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने लोगों से अपील की कि जनपद के भाईचारगी की मिसाल को कायम रखें। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि गंगा-जुमनी तहज़ीब के लिए जनपद अपनी मिसाल स्वयं है इसके लिए सभी सम्मानित नागरिक बधाई के पात्र हैं। डीएम ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल इत्यादि के लिए माकूल बन्दोबस्त किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन को उम्मीद ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आसन्न होली व शब-ए-बारात त्यौहारों को हम सभी लोग पूर्व में बीते त्यौहारों की भांति परम्परा ढंग से सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायेंगे। डीएम ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि इसी प्रकार अपने-अपने तहसील व थाना स्तर पर भी शान्ति समिति की बैठकें कर ली जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व अधि. अधि. नगर पालिका परिषद संयुक्त रूप से होली समिति के पदाधिकारी दीपक सोनी दाऊ जी के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली, पानी, साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आसन्न त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत जर्जर तारो, बिजली पोलों इत्यादि का सत्यापन कराकर दुरूस्त करा दे।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि बैठक के दौरान जो भी जानकारी हुई उसका निराकरण समय से कराया जायेगा। सभी सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर उचित कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित करायेंगे कि शान्तिपूर्ण माहौल में होली व शब-ए-बारात त्यौहार सम्पन्न हो। उन्होंने लोगों को संयमित रहकर त्यौहारों को मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्यौहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। श्री वर्मा ने सभी से अपील की कि लोगों को नशे की लत से दूर रखने में सहयोग करें। बैठक के दौरान जो बाते बतायी गयी है उसे आप लोग समाज में भी जाकर बताये। समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा। पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर हालात पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। माहौल को खराब करने वालों व आसाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। त्यौहार को सभी लोग आपसी सौहार्दपूर्ण व भाई चारा के साथ मनाये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कंवुर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, नानपारा के अजित परेश, महसी के राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया, कैसरगंज के कमलेश सिंह, पयागपुर आनन्द कुमार राय, डिप्टी कलेक्टर डॉ पूजा यादव, ईओ नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, अधि. अभी. विद्युत आर. एस. यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, समाजसेवी तथा होली समिति के सदस्य सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। बैठक के अन्त में सभी लोगों ने डा. मोहम्मद आलम सरहदी की ओर से लायी गयी गुझियों का आनन्द लेते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






