बहराइच 25 फरवरी। कृषि प्रधान आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में केला टिश्यू कल्चर/संकर तरबूज, कश्मीरी एप्पल बेर तथा सब्ज़ी उत्पादन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्यानिक खेती के साथ-साथ लेयर फार्मिंग, कड़कनाथ मुर्गी पालन तथा मत्स्य पालन को अपनाकर जिले के कृषकों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाले विकास खण्ड जरवल के ग्राम जरवल देहात स्थित प्रगतिशील कृषक गुलाम मोहम्मद के फार्म हाउस का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया। प्रक्षेत्र के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने एप्पल बेर के बाग का निरीक्षण करते हुए पेड़ से तोड़कर ताजे़ व स्वादिष्ट फलों का आनन्द लिया।
प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषक गुलाम मोहम्मद ने बताया कि वर्तमान समय में उनके द्वारा केला, सब्जी के अतिरिक्त कश्मीरी एप्पल बेर की खेती की जा रही है। कृषक ने बताया कि 10 मार्च, 2021 को 2.5 एकड़ क्षेत्रफल में 850 पौधों का रोपण किया गया था। माह मार्च 2022 में प्रथम वर्ष की फलत 150 कुण्टल रही जिससे उन्हें लगभग रू. छः लाख की आय हुई। श्री मोहम्मद द्वारा बताया गया कि मार्च 2023 में लगभग 400 कुण्टल उत्पादन का अनुमान है। जिससे उन्हें रू. 12-15 लाख का लोभ की संभावना है। श्री मोहम्मद द्वारा बताया गया कि कश्मीरी एप्पल बेर कम समय में अधिक आय देने वाली फसल है। डीएम व एसपी द्वारा कृषि में क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार की सराहना करते हुए जिले के कृषकों का आहवान किया गया कि वे भी श्री मोहम्मद से प्रेरणा लेकर अपनी आय में इज़ाफा करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






