सरकारी आवास पर उगाई गई हैं सब्ज़ी व फल
छात्राओं ने बोला थैंक्स यू डीएम सर
घर-घर किचन गार्डेन विकसित करने की डीएम ने की अपील
बहराइच 26 फरवरी। मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से ‘‘सही पोषण-देश रोशन’’ थीम के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में उच्च गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापना के प्रति आमजन, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा स्वश्रम से अपने सरकारी आवास पर जैैविक रूप से उगायी गई पौष्टिक सब्ज़ियों की सौगात कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर की छात्राओं के लिए भेंट की।
डीएम ने डाॅ. चन्द्र ने कहा कि पोषण वाटिका स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा विभिन्न विटामिंस व मिनरल से भरपूर साग सब्ज़ियों का प्रयोग बच्चों से कराया जाय। डीएम ने कहा कि पौष्टिक सब्ज़ी से युक्त संतुलित आहार से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा वहीं जिले को कुपोषण की समस्या से भी निजात मिलेगी। डीएम डाॅ. चन्द्र ने गोवंश के गोबर शत-प्रतिशत प्राकृतिक रूप से उगाये गये आर्गेनिक टमाटर, हरी सब्ज़ियों में पालक, मेथी, धनिया, गोभी, शलजम, गाजर, मूली, बेर, अमरूद, ब्रोकली के साथ कटहल, आंवला व मिक्स वेज का अचार तथा गाय के दूध से तैयार पनीर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी चित्तौरा राज किशोर को केजीबीवी बेगमपुर की छात्राओं हेतु भेंट किया।
जिलाधिकारी के सरकारी आवास पर फल, सब्ज़ी, अचार व पनीर सौंपने बाद डीएम डाॅ. चन्द्र ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपने गार्डेन तथा गौशाला का भ्रमण कराया। गौशाला के भ्रमण के दौरान डीएम ने गोशाला के गोवंशों गोरी, नन्दी, बादल सिंह, तारण सिंह व अन्य का परिचय कराया तथा गार्डेन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने माली महिपाल के प्रयासों का सराहा। इस अवसर पर डीएम ने आमजन से अपील की है कि अपने घर में उपलब्ध स्थान के अनुसार किचेन गार्डेंन ज़रूर बनाएं तथा उससे उत्पादित जैविक सबिज़यों का खुद भी सेवन करें और बच्चों को भी खिलाएं ताकि उनका भली प्रकार से पोषण हो सके।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र की उदारता को देखते हुए कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर की वार्डेन इरफाना तस्नीम व अध्यापकाओं के नेतृत्व में छात्राओं ने भी धन्यवाद ज्ञापित करने का वीडियों तैयार कर डीएम को प्रेषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






