बहराइच 27 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत 02 अभियुक्तों की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है। जनपद के थाना दरगाह शरीफ के मोहल्ला हमज़ापुरा निवासी अज़मत अली उर्फ भूरी पुत्र स्व. हाजी मुन्नू घोसी की ग्राम सिंघापरासी (कृषि) के गाटा संख्या 2263 क्षेत्रफल 0.352 हे., गाटा संख्या 2269 क्षेत्रफल 0.081 हे., गाटा संख्या 2268/2 क्षेत्रफल 0.130 हे. कुल 03 किता 0563 का 1/2 अंश, कीमत लगभग 24,20,900=00 रूपये, ग्राम बक्शीपुरा (आवासीय) के गाटा संख्या 1911/2 क्षेत्रफल 0.045 हे. गाटा संख्या 1913/2 क्षेत्रफल 0.0004हे. कुल 02 किता 0.49हे. 490 वर्ग मीटर, कीमत लगभग 40,18,000=00 रूपये व ग्राम हमजापुरा (आवासीय) क्षेत्रफल 182.15 वर्ग मीटर कीमत लगभग 21,85,000=00 रूपये कुल योग रूपये 86,23,900=00 मालियत की भूमि कुर्क की गई है। इसके अलावा जनपद श्रावस्ती के थाना इकौना अन्तर्गत ग्राम इन्स्पेक्टरपुरवा दा. दिननामढ नि.़ राम नरेश सोनकर पुत्र रामपति सोनकर बोलैरो पिकअप वाहन संख्या यू.पी. 46 टी 2774 कीमत लगभग रू. 3,60,000=00 को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






