बहराइच 27 फरवरी। भूमि संरक्षण इकाई, कृषि द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भूमि संरक्षण विभाग कृषि द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत विभिन्न घटकों तथा मृदा कटाव को रोकने के लिए अपनाएं जाने वाले विभिन्न उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक ‘‘नमसा योजना’’ के तहत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास के लिए कृषको को जानकारी प्रदान की गई। मौजूद कृषकों को कृषि एवं विविधीकरण को अपनाकर आय में बढ़ौत्तरी के साथ-साथ वर्षा जल के उचित प्रबन्धन हेतु भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। कृषकों को सुझाव दिया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच, वरिष्ठ वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह, डॉ. नंदन व डॉ. नीरज, अवर अभियन्ता नितिन कुमार मौर्य सहित अन्य विभागय अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






