बहराइच 01 मार्च। इण्डियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच में आयोजित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबन्धक आर.बी.आई. लखनऊ प्रहलाद कुमार व प्रबन्धक अक्षय सिंह ने निदेशक आर.सेटी श्रीमती रीति कुमारी के साथ प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्री कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवको को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उेसे प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त की गई जानकारी को अमलीजामा पहनाकर प्रशिक्षणार्थी स्वयं के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करें। निदेशक श्रीमती कुमारी ने प्रशिक्षाणार्थियों को आश्वस्त किया कि उन्हें बैंक द्वारा संचालित ऋण योजनाओं से भी आच्छादित कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






