बहराइच 01 मार्च। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता तथा शासन द्वारा नामित सदस्य पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, विभागीय अधिकारियों तथा आवेदकों की उपस्थिति में वर्ष 2023-24 हेतु फुटकर बिक्री की दुकानों के नवीनीकरण से अवशेष समस्त 32 दुकानों के सापेक्ष 22 दुकानों हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों का ई-लॉटरी के माध्यम से व्यवस्थापन कराया गया।
बैठक के दौरान जिला आबाकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 405 आबकारी दुकानें संचालित हैं जिनमें से 373 दुकानों के अनुज्ञापियों द्वारा अपने अनुज्ञापनों को वर्ष 2023-24 हेतु आबकारी नीति में दिए गए प्राविधानों के तहत नवीनीकृत करा लिया गया है। नवीनीकरण से अवशेष 13 देशी मदिरा, 03 विदेशी मदिरा, 02 बियर व 14 भाँग कुल 32 आबकारी दुकानों के वार्षिक व्यवस्थापन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके सापेक्ष 08 देशी मदिरा, 02 विदेशी मदिरा, 01 बियर व 12 भांग दुकान के लिए कुल 181 आवेदन प्राप्त हुए थे। विदेशी मदिरा दुकान बौण्डी पर प्राप्त एक मात्र आवेदन धरोहर धनराशि जमा न किए जाने के कारण और बियर दुकान पुरैना पर प्राप्त 06 आवेदनों में से दिनेश कुमार जायसवाल का आवेदन आबकारी नीति के प्रस्तर 3.11.1 (ख) (प्रदेश में फुटकर बिकी की दो से अधिक दुकान आवंटन न होना) के कारण निरस्त कर दिए गए।
श्री सिंह ने बताया कि कुल प्राप्त 181 आवेदन पत्रों में वैध कुल 179 आवेदन पत्रों पर ई-लॉटरी के माध्यम से आवेदित दुकानों के लिए अनुज्ञापियों का चयन किया गया तथा दुकानों का आवंटन पत्र आवंटियों को प्राप्त कराते हुए संबंधित दुकानों के बेसिक लाइसेंस फीस/लाइसेंस फीस 03 कार्य दिवस में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रथम चरण की ई-लाटरी से अवशेष 05 देशी मदिरा 02 विदेशी मदिरा 01 बीयर एवं 02 भाँग दुकानों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया द्वितीय चरण की ई-लाटरी के माध्यम से सम्पन्न करायी जायेगी। जिसके सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय अथवा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






