Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 6:32:01 AM

वीडियो देखें

थाना मोतीपुर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

थाना मोतीपुर में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

बहराइच 01 मार्च। थाना मोतीपुर में होली व शब-ए-बारात त्यौहारों के मद्देनज़र आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि पर्व दिलो को जोड़ने का काम करते है। इसलिए हमें सभी पर्व आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। होली का पर्व सन्निकट है। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करें। अफवाहों पर ध्यान न दे। अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएम व एसपी ने कहा कि होली के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए। किसी प्रकार के नशे का सेवन न करे। किसी गांव में अगर होली के पर्व को लेकर कोई समस्या हो तो पहले ही प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समस्या का समय से समाधान कराया जा सके। होलिका दहन के दौरान किसी के फसल को नुकसान न पहुंचे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक तन्त्र का प्रतिनिधि मानते हुए जो भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में लायें ताकि समय रहते उनका समाधान कराया जा सके। सभी लोगों से अपेक्षा की गयी कि पूर्व की भांति सूझ-बूझ का परिचय देते हुए आसन्न त्यौहारों को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। डीएम व एसपी ने वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा की कि समाज के लोगों विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित भी करें। डीएम व एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ व निष्पक्ष रहते हुए आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करेगा।

बैठक के दौरान क्षेत्रीय धर्मगुरूओ, गणमान्य एवं संभ्रान्तजनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई इत्यादि के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, राम सरोज पाठक, सतीश पोरवाल, विक्रम सिंह, दिनेश पाण्डेय, संतोष विश्वकर्मा, जुगुल किशोर, हेमन्त वर्मा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *