बहराइच 03 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु 25 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के पीठासीन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सुलहवार्ता हेतु प्रथम प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान 10 पत्रावलियों पर सुलहवार्ता की गयी तथा अग्रिम सुलहवार्ता हेतु अगली तिथि 14 मार्च 2023 नियम की गई है।
पीठासीन अधिकारी श्री श्रीवास्तव द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि ऐसे अधिवक्ता अथवा बीमा कम्पनी के अधिकारी जो अपनी पत्रावलियों में सुलह वार्ता हेतु इच्छुक हैं, ऐसे वादों की सूची न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पीठासीन अधिकारी द्वारा बीमा कम्पनियों के अधिकारियों व अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद हेतु 25 मार्च को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में उनका निस्तारण कराएं। बैठक के दौरान मौजूद अधिवक्ताअें से विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






