बहराइच । जामिया मदरसा नुरुल उलूम काजीपुरा बहराइच में में स्वास्थ्य व शिविर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवाई दी गई और 50 से ज्यादा मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उपचार के लिए दवा और चश्मा दिया गया निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी ने कार्य किया व्यवस्था प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रक कक्ष आफाक अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में डॉ मकबूल हैदर जाफरी डॉक्टर जफर हुसेन आफाक अहमद बंसीलाल श्री उमेश चंद्र नंदलाल मदरसे में कारी मोहम्मद जुबेर साहब मौलाना इनायत उल्ला साहब मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






