रिपोर्ट : विनय रस्तोगी / मोहम्मद आरिफ
बहराइच । आपको बता दें 7 मार्च 2023 को एक ही दिन होली व शबेबरात का त्योहार पड़ रहा है जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष व मदरसा दारुल उलूम मसऊदिया के उपाध्यक्ष श्री अब्दुल मन्नान ने जनता वा मस्जिदों के इमाम से अपील कर कहा कि
प्यारे भाईयों जैसा की आप सभी को मालूम है की इस वर्ष 2023 में होली और शबेबरात का त्योहार दिनांक 7 मार्च 2023 मंगलवार को एक ही साथ पड़ रहा है। लिहाजा इस बात का ख्याल करते हुए अमन व शान्ती को बरकरार रखने के लिए जिला व शहर की मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारान अपनी अपनी तमाम मस्जिदों से ये पैग़ाम आम करने का कष्ट करें की मंगलवार बतारीख 7 मार्च 2023 को जो लोग दूर दराज की मस्जिदों में इमामत करतें हैं वह फजर की नमाज़ पढ़ाने के बाद वहीं रूक जायें और जोहर की नमाज़ पढ़ा कर आएं तथा कोई भी व्यक्ति बिना जरूरत शहर में इधर उधर न घूमे अपने अपने घरों से करीब की मस्जिदों में नमाजे अदा करें और घरों पर रहें तथा शाम को शबे बरात का त्योहार मनायें नियाज फातिहा करें। किसी के भी बहकावे में आकर कोई उन्माद न फैलने दें और शासन प्रशासन की हर तरह से मदद करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






