रिपोर्ट : विनय रस्तोगी
मदरसा सुल्तान उलूम बहराइच के वार्षिक प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर जलसा
बहराइच/शिक्षा एक रोशनी है जो हर इंसान को प्राप्त करनी चाहिए, ज्ञान के बिना इंसान अंधकार में है, ज्ञान से ही इंसान तरक्की कर सकता है।
यह विचार मदरसा सुल्तानुल उलूम बहराइच के संस्थापक एवं मौलाना सिराज अहमद मदनी ने मदरसा के वार्षिक प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
मौलाना सिराज मदनी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मां की गोद बच्चे का पहला मदरसा है, आज हमारा समाज बहुत गंदा हो गया है और इसकी सफाई हम सभी के लिए जरूरी है, मोबाइल फोन ने हमारी पीढ़ियों को नष्ट कर दिया है.इससे हमारे बच्चे गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमारे रिश्तों में खटास आ रही है।
मौलाना मदनी ने कहा कि हमारी औरतें अपने छोटे बच्चों को चुप कराने के लिए उनके हाथों में मोबाइल फोन थमा रही हैं और गर्व से कह रही हैं कि हमारा बच्चा अभी एक साल का नहीं हुआ है लेकिन वह मोबाइल फोन चला लेता है।इन माओं यह नहीं पता है कि इस काइ नुकसान उस बच्चे पर कितना पड़ रहा है
मौलाना सिराज मदनी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने लड़के और लड़कियों को अच्छी तरह से शिक्षित करें।यदि आपके बच्चे मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप उनके मोबाइल फोन की निगरानी करें और उन्हें उचित शिक्षा और प्रशिक्षण दें।
इस मौके पर मदरसा सुल्तान उलूम के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम पेश किया.इनाम पाकर बच्चे खुश नजर आए इस अवसर पर हाफ़िज़ सुफियाना, मास्टर इशरत अली मदरसा के अध्यापक व अभिभावकों के अलावा लोग उपस्थित रहे , हाफ़िज़ सगीर अहमद ने संचालान किया मौलाना सिराज मदनी की दुआ के साथ जलसा समाप्त हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






