बहराइच 13 मार्च। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब बहराइच अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में महराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच के प्रांगण में ‘‘वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’’ की थीम पर आयोजित विशाल जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रताप सिंह, वित एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विजय शंकर तिवारी व अन्य अतिथियों के साथ बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडलों का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं की मेधा की सराहना की।
प्रदर्शनी के दौरान मा. जनप्रतिनिधियोंं, डीएम, एसपी व अतिथियों द्वारा मॉडलों के अवलोकन करते हुए मण्डल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दृष्टिगत बच्चों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों के 200 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जबकि कुल 100 क्रियाशील एवं अक्रियाशील मॉडल प्रस्तुत किए गए। जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में किसान पीजी कॉलेज बहराइच के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार व अखिलेश कुमार उपाध्याय, राजकीय पॉलिटेक्निक बहराइच के प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स गौरव कुमार वर्मा व विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।
जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में पायनियर पब्लिक स्कूल के फुरकान अहमद, बाल शिक्षा निकेतन की अनन्या सोनी व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की तान्या त्रिवेदी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि इंजीनियरिंग वर्ग में इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ग की अन्तिम वर्ष की छात्रा रीता यादव के मॉडल को सर्वश्रेष्ठ माडल चयनित किया गया। प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तीन, दो व एक हज़ार रूपये का नकद पुरस्कार के साथ शील्ड, मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती जायसवाल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम ‘‘वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’’ विषय पर कराए जा रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा इस तरह के आयोजनों की प्रासंगिकता पर बल दिया। विधायक महसी श्री सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने में सहायक होंगे। भवरू आयोजन के लिए श्री सिंह ने सभी जिम्मेदार की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जज़्बा पैदा करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बच्चों के बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए बच्चों को ड्रोन टेक्नोलॉजी, हाइड्रोजन गैस व इंटरनेट तथा इसके साथ वर्तमान विषय में हो रहे नवीन शोधों की जानकारियों से अवगत कराते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा नकद रूप से पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सिंह ने प्रतियोगिता में आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सफल आयोजन में सहयोग करने वाले अध्यापकों व अन्य का आभार ज्ञापित किया। श्री सिंह ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ चुने गए 15 मॉडलों के बच्चों को जानकारी दी कि 14 मार्च 2023 को गीता इंटरनेशनल स्कूल गोंडा में आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं कि मण्डलीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. नंदकुमार शुक्ला ने कार्यक्रम का परिचय कराते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन के कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रद्युम्न कुमार पांडे ने किया। प्रतिभागी सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश प्रताप सिंह, महाराज सिंह इंटर कॉलेज के शिवेंद्र सिंह, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान नागेंद्र दत्त अवस्थी, रामानंद चौरसिया, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अजय मेहरोत्रा, ए.पी. सिंह, आर. एस. पाण्डेय, एके वर्मा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, शिव शरण नाथ मौर्या, विजय उपाध्याय, डॉ चंद्रशेखर, नागवंशी, डॉ आशीष श्रीवास्तव, तबस्सुम आफरीन, कृष्णा त्रिपाठी, आनंद मोहन सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर श्रीमती तनुजा श्रीवास्तव तथा श्रीमती दीपक द्विवेदी द्वारा ‘‘वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान’’ विषय पर उकेरी गई रंगोली लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






