बहराइच 14 मार्च। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान लघु सिंचाई, नहरो की सिल्ट सफाई तथा टेल तक पानी की आपूर्ति की समीक्षा के दौरान सरयू नहर खण्ड से सम्बन्धित अधिकारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. चन्द्र ने सहा.अभि. लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि निःशुल्क बोरिंग योजना के तहत चयनित कृषक लाभार्थियों को 17 से 20 मार्च 2023 तक कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच में आयोजित होने वाले मेगा महाराजा सुहेलदेव कृषि मेले के दौरान जनप्रतिनिधियों के हाथों से स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण कराएं। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन कराएं जाने के साथ-साथ प्रत्येक दशा में टेलों तक पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयाजित बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि नवनिर्मित गोशालाओं को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराना सुनिश्चित करें। आयुश्मान भारत योजना, जन आरोग्य योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों कार्य की समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड निर्माण की प्रगति मानक से कम पाए जाने पर नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा समस्त बीडीओ व एडीओ पंचायत का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य की तकनीकी जांच टीम से जांच कराए जाने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त निर्गत करने की धीमी प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि लाभार्थियों को नियमानुसार किश्त जारी करने की कार्यवाही की जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. लो.नि.वि. द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यदायी संस्था पी.एन.सी. द्वारा रोड कटिंग के उपरान्त मानक के अनुसार मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। इस स्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधि.अभि. लो.नि.वि. को निर्देश दिया गया कि जीयो टैगिंग फोटोग्राफ्स के साथ सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराएं ताकि यथा स्थिति से शासन को अवगत कराया जाय।
विद्युत कर्मियों की 16 मार्च 2023 से प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनज़र जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संभावित हड़ताल के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित किये जाएं ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गई तथा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीआईओएस जे.पी. सिंह, डीएसटीओ डॉ अर्चना सिंह, अधि. अभि. विद्युत आर.एस. यादव, उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी, डीएचओ पारसनाथ, डीपीओ राजकपूर, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, , अधि. अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, नोडल सरयू नहर परियोजना दिनेश कुमार, , अधि. अभि. लोक निर्माण अमर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






