बहराइच 17 मार्च। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, श्रम विभाग, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में 21 मार्च 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा बहराइच में 01 दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित किया गया है। इस अवसर पर श्रम विभाग के हित लाभ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा जिला परियोजना प्रबन्धक/फील्ड आफीसर के 72 पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण आयु वर्ग 20 से 45 वर्ष, वेतन रू. 20,000=00, नवभारत फर्टिलाइजर्स लि. द्वारा सेल्स रिप्रेन्जेटेटिव के 30 पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु वर्ग 20 से 35 वर्ष वेतन रू. 9,900=00, पीपल ट्री आनलाइन कम्पनी द्वारा टेलीकालर/सिक्योरिटी गार्ड के 365 पद हेतु आईटीआई/नान आईटीआई, आयु वर्ग 18 से 38 वर्ष वेतन रू. 16,500=00, एल.आई.सी. एजेण्ट रिकूटमेंट एजेंसी द्वारा एलआईसी एजेण्ट के 25 पद हेतु योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण, आयु वर्ग 18 से 50 वर्ष, वेतन रू. 6,000=00 मासिक तथा कमीशन, ग्रीन ग्रो जेनेटिक लि. द्वारा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 17 पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु वर्ग 20 से 35 वर्ष वेतन 10,000=00 तथा धनवर्षा बायो प्लाण्टेक प्रा.लि. द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 50 पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष वेतन रू. 8,500=00 मासिक देय होगा। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु उनका चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा, समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रतिभाग करना होगा। श्री कुमार ने जिले के बेरोज़गार युवक-युवतियों से अपेक्षा की है कि 21 मार्च 2023 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय आईटीआई में उपस्थित होकर रोजगार मेले का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






