बहराइच 19 मार्च। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच में महापराकर्मी वीर शिरोमणि राष्ट्र गौरव महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला एवं मण्डलीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी के तीसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से महाराजा सुहेलदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि लखनऊ से आये जादूगर राजेश श्रीवास्तव जादू के माध्यम से तथा लोक कलााकार बृजेश पुष्कर ने मृदा परीक्षण, शिक्षा तथा पंक्तिबद्ध बोआई के महत्व पर प्रकाश डालते हेतु कृषकों के हितार्थ भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने महाराजा सुहेलदेव देव की अश्वरोही प्रतिमा का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ 20 कृषकों को दलहन (उर्द) के बीज मिनी किट का वितरण भी किया।
किसान मेले को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि भारत के कृषकों की आय में दोगुना बढ़ोत्तरी हो। वक्ता द्वय ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में विराट कृषक मेला आयोजित करने के लिए वक्ता द्वय ने कृषि विभाग विशेष कर उप निदेशक कृषि के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषकों का आहवान किया कि कृषक मेले में लगाएं गए स्टालों का अवलोकन कर भरपूर लाभ उठाएं।
उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने महाराजा सुहेलदेव जी को नमन करते हुए सभी किसान भाईयों से सुहेलदेव जी अमर रहे का नारा भी लगवाया और किसानो को बताया कि आप मेले में लगाए गये पण्डालों का अवलोकन कर कृषि के क्षेत्र में हो रहे नये प्रयोगो एवं तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना कर सकें। श्री शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत आसन्न 23 मार्च 2023 को देश के मा. प्रधानमंत्री द्वारा फसल क्षति प्रतिपूर्ति के रूप में रू. 17 करोड़ से अधिक की धनराशि कृषकों के बैंक खातों में ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजी जाएगी। जो कि प्रदेश में सवाधिक तथा देश में दूसरे स्थान पर है।
डीडी एग्रीकल्चर श्री शाही ने कहा कि गांव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कृषकों के प्रति मा. प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना काल में भी पीएम किसान सम्मान योजना की धनराशि किसानों के खातों में भेजी गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह व डॉ. नन्दन सिंह द्वारा किसानो से मोटे अनाज (श्री अन्न) व दलहनी फसलों तथा कृषि विभाग के कुलदीप वर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव आदि द्वारा किसानों को कृषि यंत्रीकरण, बीज शोधन, मृदा परीक्षण आदि के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ वर्मा, एसडीओ सदर उदयशंकर सिंह, लघु सिंचाई के सहा.अभि. मंशाराम सहित कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारी कर्मचारी, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. शाही, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरूण राजभर, डॉ. नन्दन सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. एम.बी. सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, जितेन्द्र कुमार शुक्ल, पार्टी पदाधिकारी नन्हे लाल लोधी, राहुल राय, हरिश्चन्द्र गुप्ता, शिवसागर गौतम, जगदीश भारती अकेला, तथा हज़ारों की संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






