बहराइच 20 मार्च। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर बहराइच में महापराकर्मी वीर शिरोमणि राष्ट्र गौरव महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में आयोजित 04 दिवसीय विराट किसान मेला एवं मण्डलीय पुष्प एवं शाक भाजी प्रदर्शनी के चौथे दिन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अक्षयवर लाल गोड़, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, भाजपा महामंत्री जितेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पवन तिवारी बहराइच के संघ प्रचारक अम्बिका प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से महाराजा सुहेलदेव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि लखनऊ से आये जादूगर राजेश श्रीवास्तव जादू के माध्यम से उर्द, गेहूॅ आदि फसलों तथा लोक कलाकार बृजेश पुष्कर ने लोक कलाकारों के माध्यम से श्रीकृष्ण, सुदामा मिलन, पुष्प वर्षा तथा ग्रामीण परिवेश सम्बन्धी गायकी से आये हुए कृषक श्रोताओं एवं कृषको के हितार्थ भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आयी हजारों की भीड़ को लोक कलाकारों द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया तथा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मेला परिसर गुंजाएमान रहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय अधिकारी उदयशंकर सिंह, डॉ बी.पी. शाही, डॉ के.एम. सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा ने महाराजा सुहेलदेव देव की अश्वरोही प्रतिमा का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मेले में सर्वोत्तकृष्ट स्टाल लगाने वालों में से कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच प्रथम, भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच द्वितीय, सहायक निदेशक रेशम को तृतीय एवं सभी स्टालों में सर्वश्रेष्ठ स्टाल हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बहराइच को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओेर उद्यान विभाग की ओर 26 प्रगतिशील कृषकों को सांसद बहराइच श्री गोड़ द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
किसान मेले को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच श्री गोड़ ने सभी किसान भाईयों से सुहेलदेव जी अमर रहे, भारत माता की जय का नारा भी लगवाया और कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि भारत के कृषकों की आय में दोगुना बढ़ोत्तरी हो। वक्ता द्वय ने कहा कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में विराट कृषक मेला आयोजित करने के लिए वक्ता द्वय ने कृषि विभाग विशेष कर उप निदेशक कृषि के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषकों का आहवान किया कि कृषक मेले में लगाएं गए स्टालों का अवलोकन कर भरपूर लाभ उठाएं। मा. सांसद श्री गोड़ ने उपस्थित किसानों का आहवान किया कि आज जो किसान सम्मानित हुए है वे सभी किसान अपने आस-पास के 10-10 किसानों को अपने घर बुलाकर उन्हें श्रीअन्न कोदों, सांवा, ज्वार बाजरा, कुटकी, कंगनी, केना, रागी (मिलेट्स) तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा किये जा रहे नवाचार के माध्यम से आय दोगुनी करने के गुर सिखाएंगें। जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ सके तथा एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। सांसद श्री गोड़ ने इतने बड़े किसान मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, केबीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक बी.पी. शाही की प्रशंसा की। उक्त के अतिरिक्त सांसद श्री गोड़ ने जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह, डॉ सौरभ वर्मा तथा कृषि विभाग के सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों जिनके द्वारा जनपद के सुदूर ग्रामीण में निवास करने वाले कृषकों को अपने कुशल प्रयासों से चारों दिन किसानों की उपस्थिति कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील कृषक गुलाम मोहम्मद, श्रीमती पार्वती गुप्ता सहित 102 किसानों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
श्री शाही ने बताया कि जनपद का 1/3 भू-भाग बाढ़ आपदा से प्रभावित होता है प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उसके नुकसान की भरपाई भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार द्वारा तत्परता से की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत आसन्न 23 मार्च 2023 को देश के मा. प्रधानमंत्री द्वारा फसल क्षति प्रतिपूर्ति के रूप में रू. 17 करोड़ से अधिक की धनराशि कृषकों के बैंक खातों में ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजी जाएगी। जो कि प्रदेश में सवाधिक तथा देश में दूसरे स्थान पर है। डीडी एग्रीकल्चर श्री शाही ने कहा कि गांव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कृषकों के प्रति मा. प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना काल में भी पीएम किसान सम्मान योजना की धनराशि किसानों के खातों में भेजी गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह द्वारा किसानो से मोटे अनाज (श्री अन्न) व दलहनी एवं तिलहनी फसलों तथा जिला कृषि अधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा कृषक उत्पादक संगठन से सम्बन्धित किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये तथा आगामी खरीफ में मोटे अनाजों में मक्का के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा अनुमन्य किये जाने की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ वर्मा, एसडीओ सदर उदयशंकर सिंह, लघु सिंचाई के सहा.अभि. मंशाराम सहित कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारी कर्मचारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरूण राजभर, डॉ. नन्दन सिंह, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. एम.बी. सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, जितेन्द्र कुमार शुक्ल, कुलदीप वर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, श्री लालता प्रसाद गुप्ता, श्री शिव शंकर सिंह, रामफेर पाण्डेय, पार्टी पदाधिकारी सहित हज़ारों की संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






