बहराइच 20 मार्च। नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित सूचकांको स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलसंसाधन, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि जिन सूचकांको में प्रगति संतोषजनक नहीं है। प्रगति बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि माह मार्च में फीड किये जाने वाले डेटा की गहन समीक्षा कर फीड कराये ताकि जिले की रैंक प्रभावित न होने पाये।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाय। साथ ही बीएचएसएनडी दिवसों का प्रभावी संचालन किया जाय। इसके अलावा क्षयरोग के मरीजों के चिन्हाकन में भी तेजी लायी जाय। शिक्षा सेक्टर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि माध्यमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय। कृषि एवं जलसंसाधान सेक्टर की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि सूक्ष्म सिचाई के क्षेत्रफल को बढ़ावा दिया जाय तथा क्राप इंसोरेन्श का भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराया जाय। साथ ही शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण भी किया जाय। कौशल विकास की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ा जाय। इसके अलावा अन्य सूचकांकों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, डीएफओ संजय कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व पयागपुर के दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ अर्चना सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






