बहराइच 22 मार्च। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, बहराइच विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम का एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा अवलोकन कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। सिलाई ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं एवं महिलाओं से रूबरू होते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ. त्रिपाठी ने महिलाओं से कहा कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं स्वावलम्बी बने तथा दूसरी महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में महिलाओं के स्वावलाम्बन तथा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं एव कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। महिलाएं इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाए। एमएलसी को अपने बीच पाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाए बहुत प्रसन्न दिखी। एमएलसी के साथ मुलाकात को यादगार बनाएं जाने के मद्देनज़र प्रशिक्षार्थियों ने सेल्फी भी ली। मौके पर मौजूद उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सम्पन्न होने के पश्चात सभी निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






