बहराइच 22 मार्च। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की जो भी जायज समस्याएं हो उसका समय से निराकरण कराया जाये ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक के दौरान विपुल इन्ड्रस्टीज रिसिया मोड़ में मीटर बदलने के सम्बंध में बताया गया था लखनऊ की टीम जांच करेगी। इस सम्बंध में अधि. अभि. विद्युत ने बैठक के दौरान बताया कि टीम नहीं आयी। कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर के सम्मुख जल भराव की समस्या के निजात के लिए जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिये गये कि बरसात से पूर्व जल निकासी का कार्य करा दिया जाय। पुलिस लाईन मोड़ रेलवे क्रासिंग के निकट बन्द नाले के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी न.पा.परि. को निर्देश दिये गये कि 15 दिवस में हियूम पाइप डलवाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय। शमशान घाट जाने वाली र्त्रिमुही रोड की मरम्मत के सम्बंध में बताया गया कि प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृति एंव बजट प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत करा दिया जायेगा। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्य युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इस सम्बंध में डीएम ने बैंको प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अन्य विभागों की स्वरोजगार से लम्बित पत्रावलियों का भी निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि एसबीआई एक प्रतिष्ठित बैंक है बैंक की कार्य शैली में सुधार लाकर बैंक में लम्बित पत्रावलियों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निवेशकों से कहा गया कि अपनी समस्याएं लिखित रूप से अवगत करायें ताकि सम्बन्धित विभागों से समस्याओं का ससमय नियमानुसार निस्तारण कराया जा सके। डीएम को उद्यमियों को यह भी सलाह दी कि कारखाना अधिनियम के तहत अपने इकाई को दर्ज अवश्य कराये। डीएम ने प्लास्टिक के प्रयोग पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है कि प्लास्टिक प्रयोग पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगाया जाय। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि आप सभी प्लास्टिक का प्रयोग बन्द कर दें। इस सम्बंध में डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक के प्रचलन को पूर्णतयः प्रतिबन्धित किया जाय। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर पूजा यादव, डीपीआरओ उमाकान्त, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधि. अभि. विद्युत आर.एस. यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी कुल भूषण अरोड़ा, अशोक मातन हेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, मुश्ताक अहमद व अन्य उद्यमी, निवेशक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






