बहराइच 29 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ होने वाले गेहूॅ खरीद कार्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने के उद्देश्य से मगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सभी क्रय एजेन्सियों के जनपद प्रभारियों को निर्देश दिया कि एजेन्सी अन्तर्गत संचालित होने वाले क्रय केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों का सत्यापन कराये जाने पर यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो उसके लिए एजेन्सी प्रभारियों को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला प्रभारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वे शासन की मंशानुरूप जनपद में पूरी पारदर्शिता के साथ गेहॅू खरीद कार्य सम्पादित करायें।
जिलाधिकारी ने सचेत किया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण गेहूॅ खरीद प्रभावित होने अथवा किसानों के किसी प्रकार के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गेहूॅ क्रय केन्द्रों की आवश्यक रंगाई-पुताई, परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ-साथ छाया, किसानों और उनके मवेशियों के लिए छाव, पेयजल, बैठने, बैनर, रेट लिस्ट, प्रमुख दूरभाष नम्बर सहित शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ होने वाली गेहूॅ खरीद के लिए जिलाधिकारी द्वारा 05 क्रय एजेन्सियों के 141 गेहूॅ क्रय केन्द्रों को संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। इस प्रकार जनपद में 141 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅ की खरीद की जाएगी। जनपद में खाद्य तथा रसद विभाग, विपणन शाखा 24, पीसीएफ के 74, यूपी स्टेट एग्रो के 10, पीसीयू के 32 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅ की खरीद की जायेगी। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित क्रय संस्थाओं के जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर समस्त आवश्यक प्रबन्ध पूर्ण करते हुए क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर 01 अपै्रल 2023 से गेहूॅ की खरीद सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय से गेहूॅ खरीद की कार्यवाही शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरो इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली गयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, सचिव, मण्डी धनन्जय सिंह सहित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, क्रय केन्द्र प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






