रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच । बताया जा रहा है यह मामला बहराइच शहर के नानपारा रोड सैलानी बाबा की जगह का है ।
अकील ने बताया रुपईडीहा से हम आ रहे थे दवा लेने के लिए बहराइच वहीं सामने से एक गाड़ी आ रही थी उसके पीछे दूसरी गाड़ी आ रही थी दोनों आवर अटैक कर रही थी बोलेरो गाड़ी थी ओवरटेक वाली गाड़ी से मेरी गाड़ी की हैंडल टकराई इसी तरह से मेरा एक्सीडेंट हो गया
और बताया के सैलानी बाबा के 10 कदम आगे गाड़ी का नंबर यूपी 40- 1313
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






