बहराइच 14 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कैसरगंज तहसील भवन स्थित नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल व तहसीलदार अजय यादव मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत जरवल अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार कैसरगंज की कोर्ट, वार्ड सं. 01 से 13 के लिए तहसीलदार न्यायिक कैसरगंज की कोर्ट तथा नगर पंचायत कैसरगंज अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम कैसरगंज की कोर्ट तथा वार्ड सं. 01 से 16 के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






