बहराइच । बार ऐसोशियन बाराबंकी में बार काउंसलिंग अध्यक्ष पद पर खडे पत्याशी के हार जाने के उपरान्त क्षुब्ध एंव अहात होकर घाघरा नदी पर बने पुल से लगाई छलांग पुलिस द्वारा बचाई गई युवक की जान थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
बीती रात दिनांक 14.04.2023 को रात्रि करीब 11.55 बजे प्राप्त सूचना कि एक व्यक्ति जो कि एल्गिन ब्रिज पर अपनी मोटर साईकिल नम्बर यूपी0 42 एन 6742 प्लैटिना को खडी करके घाघरा नदी में छलांग लगा दिया है, मौके पर मौजूद पीकेट ड्यूटी घाघरा घाट चौकी पर कर्मचारीगण द्वारा तत्परता पूर्वक बताये हुए स्थान पर पहुच जहाँ पर देखा गया कि वाहन उपरोक्त खडा है परन्तु आस पास कोई व्यक्ति नही दिखाई नही दिया रात्रि एंव घन अधेरे में टार्च की रोशनी से नदी में खोज किया गया तो ब्रिज के बाये ओर पानी के बहाव की दिशा में एक व्यक्ति पानी में डूब रहा है मौजूद गोताखोर फेकई पुत्र विदेशी निवासी खासेपुर घाघरा घाट थाना जरवलरोड जनपद बहराइच की मदद से नाव की व्यवस्था कर डूबते हुए स्थान पर पहुच कर सकुशल वाहर निकाला गया बाहर निकाले गये व्यक्ति का नाम पता व कूदने का कारण पूछा गया तो अपना नाम *एडबोकेट ज्ञानेश शुक्ला उम्र 56 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला निवासी विकास भवन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश* बताया तथा नदी में कूदने का कारण पूछा गया बताये कि दिनांक 12.04.2023 को हुए बार एसोशिएशन जनपद बाराबंकी में हुए चुनाव के परिणाम दिनांक 13.04.2023 को आया था जिसमें मेरे द्वारा प्रत्याशी खडा किया गया था चुनाव हार जाने एंव जीते हुए प्रत्याशी पक्ष द्वारा तंज कसने एंव बार बार तंज कसने की बात से अहात एंव क्षुब्द होकर मै अपनी मोटर साइकिल से घाघरा नदी पहुच कर छलांग लगा दिया था परन्तु आप लोगो द्वारा मुझ बचाते हुए बाहर निकल लिया गया ।
*रेसक्यू टीम का विवरणः-* 1आरक्षी अवधेश कुमार वर्मा 2. आरक्षी तेज प्रताप यादव थाना जरवलरोड जनपद बहराइच । 3. गोताखोर फेकई पुत्र विदेशी निवासी खासेपुर घाघरा घाट थाना जरवलरोड जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






