बहराइच 26 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को डाकमतपत्र के जरिये मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि डाकमतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति आदेश के साथ निर्वाचन अधिकारी हेतु ओवदन पत्र प्रारूप ‘‘क’’ संलग्न कर दिया जाएगा। ऐसे कार्मिक जो जनपद के बाहर के किसी भी निकाय के हैं और वह उस निकाय के किसी भी उम्मीदवार को डाकमतपत्र के जरिये मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें ड्यूटी आदेश, पहचान पत्र की फोटोप्रति के साथ प्ररूप ‘‘क’’ दो दिन के अन्दर प्रभारी अधिकारी (डाकमतपत्र)/जिला कृषि अधिकारी बहराइच के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि ऐसे मतदान कार्मिक जो जनपद के किसी भी निकाय के निवासी हैं और वह डाकमतपत्र द्वारा मतदान करना चाहते है तो उनके लिए 30 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षण स्थल स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में मतदान सुविधा केन्द्र स्थापित कर डाकमतपत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। डीएम ने बताया कि डाकमतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु इच्छुक कार्मिकों को ड्यूटी आदेश, पहचान पत्र की फोटोप्रति के साथ प्ररूप ‘‘क’’ को भरकर साथ में लाना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






