बहराइच 06 मई। विद्युत विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, लाईन लास तथा राजस्व वसूली की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लाईन लास व राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अधीक्षण अभियन्ता व सम्बन्धित अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि फीडरवार लाइन लास व राजस्व वसूली की समीक्षा करें। डीएम ने कहा कि समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति न पाए जाने वाले अवर अभियन्ताओं को एक सप्ताह में सुधार लाने हेतु नोटिस जारी की जाए तथा स्थिति में सुधार न पाए जाने पर दोषी अभियन्ताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु उनके समक्ष आख्या प्रस्तुत की जाय।
विभागीय राजस्व वसूली में अपेक्षित सुधार लाने हेतु निर्देश दिया गया कि एनआरएलएम अन्तर्गत महिला समूहों के सदस्यों तथा विद्युत सखियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने विभागीय अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि राजस्व विभाग से समन्वय कर राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु फीडरवार शिविर आयोजित किया जाए। डीएम ने कहा कि शिविर आयोजन की तिथियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाय। राजस्व वसूली में सुधार के लिए डीएम ने कनेक्शनवार तथा लाइन लॉस में कमी लाने के लिए फीडरवार समीक्षा करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, प्रभारी सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सुरेश कुमार, अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड नानपारा कृष्ण कुमार, कैसरगंज के सौरभ निगम, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित उप खण्ड अधिकारी, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






